चार सितंबर को नेशनल फील्ड वर्कर दिवस मनाने का संकल्प (4 September- National Field Workers Day )
राष्ट्रीय क्षेत्र कार्यकर्ता दिवस की स्थापना
४ सितम्बर, २०२१ ; आज का दिन राष्ट्रीय फील्ड दिवस ( National Field Workers Day) के पर्व के तौर पर मनाया जा रहा है। जैसा की हम सब जानते है की भारत की कुल आबादी १३० करोड़ है जिनमे मे से अनुमानित ५ करोड़ नौकरीपेशा लोग फील्ड सर्विस सेक्टर से संबंधित है। भारत की कई बढ़ती हुई आईटी कम्पनीज है जिसमे से एक कोर फील्ड टेक्नोलॉजीज जिसकी स्थाप्ना प्रयागराज शेहर से आये एक गतिशील उद्यमी श्री अमित धवन ने २०१६ में फील्ड सर्विस इंडस्ट्री को सपोर्ट करने के लिए की थी। उन्का मानना है कि फील्ड सर्विस इंडस्ट्री में देश को बदल्ने कि क्षमता है ।
इसी सोच के साथ उन्होने एक टेक्नोलॉजिकल एप्लीकेशन जिसका नाम फील्डवेब है उसे लांच किआ । जिसके जरिये कोई भी फील्ड सर्विस बिज़नेस ओनर अपने फील्ड वर्कर्स के दैनिक आधारित कार्यो को प्रभावी रूप से मैनेज कर सकते है और उनके कार्यो की उत्पादकता और अपने बिज़नेस में राजस्व वृद्धि भी अनुभव कर सक्ते है। फील्डवेब देश के हर उस फील्ड वर्कर को दिल से सलाम करता है जो हमारी ज़िन्दगी को हर तरीके से आसान बनाने में मदद करता है। इसी सोच के साथ कंपनी अपनी पांचवी सालगिरह जो की उनका फाउंडेशन डे है , ४ सितम्बर को नेशनल फील्ड वर्कर्स दिवस के रूप में फील्ड वर्कर्स को समर्पित कर रही है।
कम्पनी का मन्ना है की एक फील्ड वर्कर के चलते उसके मालिक और ग्राहक में अच्छे सम्भन्ध बने रह सकते है। उनका ये बी मन्ना है की वो एक फील्ड वर्कर ही होता है जो खुद चाहे गर्मी में सोये, परन्तु आपके घर का ए सी और कूलर को ज़्यदा समय तक ख़राब नहीं रहने देता; वो फ़ील्डवर्कर ही है जो चाहे कैसे बी खाये पर आपका खाना आपको समाय पर डिलीवर करता है, वो फील्ड वर्कर ही है जो हर संभव प्रयास करता है की आप एक खुशाल एवं आरामदायक ज़िन्दगी व्यतीत करे फिर चाहे वो खुद किसी भी हालत में हो। फील्ड वर्कर्स निजी, आर्थिक एवं काम सम्भान्धि परेशानिओ के बावजूद अपना काम पूरी मेहनत से कर्ते है।
आये हम सब मिलकर भारत के सभी फ़ील्डवर्कर भाइयो और बहनो को ये दिन समर्पित करे और उनके हमारे जीवन मे अमूल्य योगदानो का सम्मान करे।

Comments
Post a Comment