Posts

Showing posts with the label 2021

चार सितंबर को नेशनल फील्ड वर्कर दिवस मनाने का संकल्प (4 September- National Field Workers Day )

Image
 राष्ट्रीय क्षेत्र कार्यकर्ता दिवस की स्थापना ४ सितम्बर, २०२१ ; आज का दिन राष्ट्रीय फील्ड दिवस  ( National Field Workers Day) के पर्व के तौर पर मनाया जा रहा है। जैसा की हम सब जानते है की भारत की कुल आबादी १३० करोड़ है  जिनमे मे से  अनुमानित ५ करोड़ नौकरीपेशा लोग फील्ड सर्विस सेक्टर से संबंधित है। भारत की कई बढ़ती हुई आईटी कम्पनीज है जिसमे से एक कोर फील्ड टेक्नोलॉजीज जिसकी स्थाप्ना प्रयागराज  शेहर से आये एक गतिशील उद्यमी श्री अमित धवन ने २०१६ में फील्ड सर्विस इंडस्ट्री को सपोर्ट करने के लिए की थी। उन्का मानना है कि फील्ड सर्विस इंडस्ट्री में देश को बदल्ने कि क्षमता है । इसी सोच के साथ उन्होने एक टेक्नोलॉजिकल एप्लीकेशन जिसका नाम फील्डवेब है उसे लांच किआ । जिसके जरिये कोई भी फील्ड सर्विस बिज़नेस ओनर अपने फील्ड वर्कर्स के दैनिक आधारित कार्यो को प्रभावी रूप से मैनेज कर सकते है और उनके कार्यो की उत्पादकता और अपने बिज़नेस में राजस्व वृद्धि भी अनुभव कर सक्ते है। फील्डवेब  देश के हर उस फील्ड वर्कर को दिल से सलाम करता है जो हमारी ज़िन्दगी को हर तरीके से आसान बनाने में मदद...